हसीं मुलाकात
#दिनांक- 18/8/17
#रदीफ़ - मान जाइए
#काफ़िया - आत
#ग़ज़ल
फ़ाइलुन मफ़ाइलुन फ़ाइलुन मफ़ाइलुन
212 1212 212 1212
हो हसीन इक मुलाकात मान जाइए
आज इश्क़ की है' शुरुआत मान जाइए
बस वफ़ा भरी सभी वादियां सजी यहाँ
खत्म कर सभी सवालात मान जाइए
दिल रखा सनम यहीं अब कबूल जो करो
सच खुदा कि हो करामात मान जाइए
बेरुख़ी सहें सनम चेहरा न फेरना
बेजुबां हर' एक लम्हात मान जाइए
है यही अरज सुनो जान आज हो न ये-
प्यार में फ़िज़ूल ज़ज्बात मान जाइए
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment