#नारी_शिक्षा(ताटंक छंद)
#दिनांक - १३-०९-२०१७
#ताटंक_छंद
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
हर क्षेत्र में सबल है नारी, सबको बात बतानी है।
सिर आश्रय पाकर शिक्षा का, अब पहचान बनानी है।
अबकी जो कदम बढाया है, इसे न हम रुकने देंगे।
सफलता शीश चमकेगी अब, मान नहीं घटने देंगे।
आज हर दिन संख्या घट रही, हमें बेटी बचाना है।
जग में अपना नाम करें वो, उनको खूब पढ़ाना है।
मानसिक जड़ता को तोड़ कर, सुन जो खूब पढ़ेगी तू।
इस पुरुषाधिन समाज मे भी, बिटिया खूब बढ़ेगी तू।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
#प्रियंका_सिंह
#ताटंक_छंद
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
हर क्षेत्र में सबल है नारी, सबको बात बतानी है।
सिर आश्रय पाकर शिक्षा का, अब पहचान बनानी है।
अबकी जो कदम बढाया है, इसे न हम रुकने देंगे।
सफलता शीश चमकेगी अब, मान नहीं घटने देंगे।
आज हर दिन संख्या घट रही, हमें बेटी बचाना है।
जग में अपना नाम करें वो, उनको खूब पढ़ाना है।
मानसिक जड़ता को तोड़ कर, सुन जो खूब पढ़ेगी तू।
इस पुरुषाधिन समाज मे भी, बिटिया खूब बढ़ेगी तू।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment