#शुभ नव वर्ष गीत

#कर_विदा_वर्ष_को_कुछ_नया_तुम_करो

212   212    212    212

कर विदा वर्ष को कुछ नया तुम करो
साल आया नया अब मज़ा तुम करो

बीते पल की सभी उलझनें भूल कर
अब थके मन की अपने दवा तुम करो।

जो दबी रह गयी ख़्वाहिशें दिल की सुन
उनसे इस वक़्त से ही वफ़ा तुम करो

बीतता जा रहा  वक़्त का फलशफ़ा
आते लम्हो को खुशियाँ अता तुम करो

'प्रिय' जियो जो भी हाशिल हुए पल तुम्हें
सबको ख़ुशियाँ मिले ये दुआ तुम करो

@प्रियंका सिंह

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे