#दही_चीनी
तेरा ख्याल आता है-
तो याद आती है माँ...
तुझसे जुड़ी हर याद वो भीनी भीनी
याद आती है - तेरी हर बात
याद आती है -तेरी हर डांट
तेरा वो मुस्कुराकर मेरा माथा सहलाना
कभी मेरी ज़िद को अपनी बातों से बहलाना
याद आती है माँ तेरी हर सीख तेरी हर बोली
याद आती हैं तेरे पैरों पर डाल गुलाल ,
तेरे संग बीती हर एक होली...
याद आती है माँ मेरी हर एक शरारत पर
तेरा वो झूठ का गुस्सा,
उस गुस्से से मुझे ठगना
याद आती है माँ..मेरी पढाई में ,
तेरा यूँ देर रात तक जगना..
याद आती है तूझसे जुड़ी,
हर बात वो भीनी भीनी
तेरी हाथों की बनी ,
मीठी अमचूर की गोली
तेरे हाथो से खिलाई वो दही चीनी...
©प्रियंका सिंह
साभार गूगल
तो याद आती है माँ...
तुझसे जुड़ी हर याद वो भीनी भीनी
याद आती है - तेरी हर बात
याद आती है -तेरी हर डांट
तेरा वो मुस्कुराकर मेरा माथा सहलाना
कभी मेरी ज़िद को अपनी बातों से बहलाना
याद आती है माँ तेरी हर सीख तेरी हर बोली
याद आती हैं तेरे पैरों पर डाल गुलाल ,
तेरे संग बीती हर एक होली...
याद आती है माँ मेरी हर एक शरारत पर
तेरा वो झूठ का गुस्सा,
उस गुस्से से मुझे ठगना
याद आती है माँ..मेरी पढाई में ,
तेरा यूँ देर रात तक जगना..
याद आती है तूझसे जुड़ी,
हर बात वो भीनी भीनी
तेरी हाथों की बनी ,
मीठी अमचूर की गोली
तेरे हाथो से खिलाई वो दही चीनी...
©प्रियंका सिंह
साभार गूगल
Comments
Post a Comment