#भू-तल_की_सियाह_गर्तों_में
तुमसे दूर कहाँ मैं जाउंगी ।
वादा किया है ...
ता-उम्र साथ मैं निभाऊंगी ।।
तुम भी सुन लो,
मुझसे बच न पाओगे ।
भू-तल की सियाह गर्तों में भी,
तुम मुझे.....
अपने साथ ही पाओगे ।।
©प्रियंका सिंह
Comments
Post a Comment