#कुछ_ना_होगा_इस_देश_का

#कुछ_ना_होगा_इस_देश_का

चूहे बिल्ली की दौड़ लगी है
उफ़ इस राजनीती में ,
देखो कैसी होड़ मची है
कहीं किसानों की पोल खुल रही
कहीं जवानों के -
जीवन का कोई मोल ही नहीं....
चल रहे है सभी
भ्रस्टाचार की लकुटिया टेक
वो बात और है कि
सारे नेता सारी जिम्मेदारियों को,
बस रहे एक दूसरेे पर फेंक..
कुछ ना होगा इस देश का
जाने कब असलियत बाहर आएगी
देश के शुभचिंतको के नकली वेश का...

©प्रियंका सिंह

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे