तेरी सूरत
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
2122 2122 1222 222
जिंदगी के फलशफों की कहानी तेरी सूरत
जिंदगी के हर ख़ुशी की रवानी तेरी सूरत
बाग़ के यह फूल हों या गुलों की कहानी है
हर कली हर फूल की है जवानी तेरी सूरत
जब तुझे देखूँ सनम दिल ठहर सा जाये मेरा
प्रेम के हर बात की है कहानी तेरी सूरत
तुम यक़ीनन हर सवालों जवाबों में हो जानम
तू कहे तो जान कुर्बाँ सुहानी तेरी सूरत
कर यकीं तू हर सुकूँ हर यकीनों में हो जानम
उफ्फ क्या दिलबर गज़ब ये सयानी तेरी सूरत
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
Comments
Post a Comment