है खुदा
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
212 212 212 212
तू रहे साथ तो मन हरा है ख़ुदा
तू करे वास तो घर भरा है खुदा
भूल से जो करू गलतियां तो सुनो
देख मेरी अरज रोकता है खुदा
अंधियारे महज ज़िंदगी में सुनो
तू रहे पास तो बल ज़रा है ख़ुदा
जो परूँ संकटों में कभी तू जरा
हाथ देना यहीं इक दुआ है ख़ुदा
हर गुलों की महक में बसे हो सुनो
साथ तेरा हमेशा रहा है ख़ुदा
हैं बनाया जहां को अनोखा सही
मन न हारे कभी ये पता है ख़ुदा
तू हमारा खिवैया - सहारा यहाँ
गर नहीं तू नहीं कुछ बचा है ख़ुदा
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
Comments
Post a Comment