#राधे_कृष्णा



★★★★★★★★★■■■■■■■■★★★★★

सुरत मोहक - छवि निराली
मानो मन के अंध कूप में,
भावमय फैली - ज्योति की लाली...

साँवरे के रंग में - जैसी रंगी मीरा
वैसी रंग जाऊ - ले नाम मैं तेरा...

ह्रदय में स्नेह का - भण्डार है जितना
सब तुझ पर - देऊ वार मैं कृष्णा...

मोहनी सूरत - बाल छवि तेरी
सब गोपियन की- मति गई फेरी...

मोहक मृदुल - फुहार में राधे
प्रेम वीणा के - हर तार में राधे......

सब सखियों में - राधा प्यारी
कोमल आभा - अति दुलारी....

हाय दोनों की - संग मूर्ति न्यारी
तुम्हरे प्रति यह प्रेम - सब भार से भारी...

इस बेसुध मन की बेकल तृष्णा
....जो जपत जाऊ नाम ....

......राधे कृष्णा - राधे कृष्णा.....
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●●●●◆●◆●

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे