#अग्निफेरा
विषय - अग्नि फेरा
तिथि -१९/६/२०१७
वार -सोमवार
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
वर-वधू-विवाह का आरम्भ -अग्नि फेरा
नव संसार व जीवन का प्रारंभ -अग्नि फेरा
कहीं ख़ुशीयों का व्योम -अग्नि फेरा
कहीं सपनो का होमं -अग्नि फेरा
कहीं अपनों से जुदाई -अग्नि फेरा
कहीं अपनों बीच पराई -अग्नि फेरा
कहीं सर्वस्व लूटा,बेटी की बिदाई- अग्नि फेरा
कहीं बरसते ताने,थमने की दुहाई- अग्नि फेरा
ये अग्निफेरा हैं -अंतहीन अपेक्षित आशाओं का
ये अग्निफेरा हैं - निष्प्राण होती अभिलाषाओं का
ये अग्निफेरा हैं- प्रतिष्ठाओं की जलती धूप का
ये अग्निफेरा हैं - बलिदानों की कड़वे घूँट का
ये अग्निफेरा हैं -समाज से जुड़े हर कायदे का
ये अग्निफेरा हैं-प्रिय पति से जुड़े हर दायरे का
ये अग्निफेरा हैं- आत्म अधिकारों के हनन का
ये अग्निफेरा हैं- पुरुषाधिन जिजीविषा के मनन का
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
नाम- प्रियंका सिंह
शहर - रांची (झारखंड)
Comments
Post a Comment