खिल उठा इश्क़ का चमन
लीजिए एक #गीत और गुनगुनाते रहिऐ
दिनांक -28 /12/17
विधा -#गीत
*********************
212 212 212 212
खिल उठा देख लो इश्क़ का ये चमन
क्यों झुकें से हुऐ है ये' तेरे नयन
जो बसाने चले आशियाँ प्यार का
छोड़ दो तुम लजाना यूँ' बेकार का
झूमती है निशा देख हो के मगन
क्यों झुकें से हुऐ है ये' तेरे नयन
रूठ जाओ कभी तो मनाऊँ तुझे
हाल दिल का हुआ क्या दिखाऊँ तुझे
तज दूँ तेरे लिये ये धरा औ गगन
क्यों झुकें से हुऐ है ये' तेरे नयन
नेह की अपनी' कैसी कहानी रही
साथ बैठो सभी को सुनानी यही
एक है प्राण हम - हो भले दो बदन
क्यों झुकें से हुऐ है ये' तेरे नयन
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment