बड़ी प्यारी बड़ी भोली
मुक्तक
बड़ी प्यारी बड़ी भोली तू सबकी ही दुलारी है।
गई ममता से है सींची कीे लाडों से सँवारी है।
खिले तू फूल सी चमके सितारों सी जहाँ में यूँ-
तुझे देखूँ यही लगता गई नभ से उतारी है ।
#प्रियंका_सिंह
मुक्तक
बड़ी प्यारी बड़ी भोली तू सबकी ही दुलारी है।
गई ममता से है सींची कीे लाडों से सँवारी है।
खिले तू फूल सी चमके सितारों सी जहाँ में यूँ-
तुझे देखूँ यही लगता गई नभ से उतारी है ।
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment