बीआरडी मेडिकल घटना(घुटती जानें)

#दिनांक- 13/8/17

#घुटती_जानें

हो गई कितनी
गोदे सूनी
किसे कहे उन
लालों का ख़ूनी
जिन्हें संजोया
गर्भ के आशय
नौ महीनें
जिसे सुलाया
लल्ला लोरी गा
रात रात भर
लगा के सीने
जिसकी सूरत ,
काया में-
सुकून की साँसें भरता
अपने लाल को देखा
दम घुट घुट साँसें मरता
इतनी नन्ही मौतों का
कहो अपराधी कौन है
आँखों देखा हाल
सभी का , फिर भी
निष्ठुर नगरी मौन है
जाने कितनी
मईया के आंखों के तारें
दफ़न हुए माटी माटी
राज हित मे जारी
हाय....नीति की भाषा
नित नित समझ न आती

#प्रियंका_सिंह

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे