ग़ज़ल(कहो जरा)
#दिनांक- 21/7/17
#काफ़िया -ओ
#रदीफ़ - ज़रा
#वज़्न
2122 1212
बात दिल की कहो ज़रा
पास मेरे रहो ज़रा
ख्वाब सारे लिए खड़े
साथ मेरे चलो ज़रा
राज़ मुझमे छिपे नहीं
ये यक़ी तुम करो ज़रा
सर झुकाए खड़े यहीं
आरज़ू ये रुको ज़रा
है दुआ ये कहूँ तुझे
हमनवां तुम मिलो ज़रा
✍स्वरचित
#प्रियंका_सिंह
#काफ़िया -ओ
#रदीफ़ - ज़रा
#वज़्न
2122 1212
बात दिल की कहो ज़रा
पास मेरे रहो ज़रा
ख्वाब सारे लिए खड़े
साथ मेरे चलो ज़रा
राज़ मुझमे छिपे नहीं
ये यक़ी तुम करो ज़रा
सर झुकाए खड़े यहीं
आरज़ू ये रुको ज़रा
है दुआ ये कहूँ तुझे
हमनवां तुम मिलो ज़रा
✍स्वरचित
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment