ग़ज़ल (सादगी में कमाल लगते हो)

#दिनांक 2/9/17

#पंक्ति_को_लेते_हुए(सादगी में कमाल लगते हो)

#ग़ज़ल

धूप पीली गुलाल लगते हो
रूप ऐसा बवाल लगते हो

जिंदगी में भरे उमंग सुनो-
मधुर मृदंग ताल लगते हो

साज श्रृंगार से परे जानम
सादगी में कमाल लगते हो

यूँ शरारत भरी निगाहों से-
बेजुबां इक सवाल लगते हो

आज करता बयां सुनो दिल ये
उफ्फ़ तुम बेमिसाल लगते हो

#प्रियंका_सिंह

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे