पंच विधा संगम(बेटियाँ)
दिनांक - 12-07-2017
#विधा_मुक्तक
हम दो नहीं अपितु दर्पण है
हम से खिला घर - आँगण है
रे बापू - हमें बोझ ना कह
हम ही से त्याग - समर्पण है
#विधा_पिरामिड
ले
हम
जनम
है संगम
सखि प्रेम
बहन हम
संग हरदम
सहगर्भिणी मम
#विधा_सोदेका
स्वरा सोनम
दो नदी का संगम
उत्तम सर्वोंत्तम
स्वर स्वर्णिम
चकोर व पूनम
चंचलता अगम
#विधा_अरिल
हुआ संग जनम
बांधवी हम
संगीत सरगम ।।1।।
स्वर्णिम ज्यों सुमन
मुकुर हम
चंचल ज्यों पवन ।।2।।
✍स्वरचित
#प्रियंका_सिंह
#विधा_मुक्तक
हम दो नहीं अपितु दर्पण है
हम से खिला घर - आँगण है
रे बापू - हमें बोझ ना कह
हम ही से त्याग - समर्पण है
#विधा_पिरामिड
ले
हम
जनम
है संगम
सखि प्रेम
बहन हम
संग हरदम
सहगर्भिणी मम
#विधा_सोदेका
स्वरा सोनम
दो नदी का संगम
उत्तम सर्वोंत्तम
स्वर स्वर्णिम
चकोर व पूनम
चंचलता अगम
#विधा_अरिल
हुआ संग जनम
बांधवी हम
संगीत सरगम ।।1।।
स्वर्णिम ज्यों सुमन
मुकुर हम
चंचल ज्यों पवन ।।2।।
✍स्वरचित
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment