ग़ज़ल(आवाज़ दी लौट आया करो()
#दिनांक -20/7/17
#काफ़िया- आ
#रदीफ़ - करो
#ग़ज़ल
#बहर
212 212 212 212
जान आवाज़ दी लौट आया करो
संग पल कुछ हमारे बिताया करो
दिल लिए है अभी जान अरमां कई
ख्वाहिशें तुम सुनो पल न जाया करो
दिल हमारा अभी जो भरा भी नहीं
पास बैठे रहो गुनगुनाया करो
गर हुई जो ख़ता भूल कर अब उसे
फिर गले से मुझे तुम लगाया करो
छोड़ शिकवें सभी ये सुनो रहनुमा
दर हमारे कभी सर झुकाया करो
#स्वरचित
#प्रियंका_सिंह
#काफ़िया- आ
#रदीफ़ - करो
#ग़ज़ल
#बहर
212 212 212 212
जान आवाज़ दी लौट आया करो
संग पल कुछ हमारे बिताया करो
दिल लिए है अभी जान अरमां कई
ख्वाहिशें तुम सुनो पल न जाया करो
दिल हमारा अभी जो भरा भी नहीं
पास बैठे रहो गुनगुनाया करो
गर हुई जो ख़ता भूल कर अब उसे
फिर गले से मुझे तुम लगाया करो
छोड़ शिकवें सभी ये सुनो रहनुमा
दर हमारे कभी सर झुकाया करो
#स्वरचित
#प्रियंका_सिंह
Comments
Post a Comment