विधाता छंद(राधा)
#विधाता_छंद
#मापनी
1222. 1222. 1222. 1222
तनिक धीरज धरो बातें हमारी ये सुनो राधा
कहाँ कान्हा बजाए निज मधुर मुरली सुनो राधा
सुनो नटखट बड़ी राधा बनो सजनी कहे कान्हा
नहीं भायी कभी मुझको कहूँ कोई कहे कान्हा
बड़े चंचल हमारे हिय बसेरे प्रभु जपे गोपी
दिखाओ तुम कभी लीला हमें अपनी जपे गोपी
धरे गिरि वह मनोहारी रसीले पिय भजे मीरा
सुगंधित तन स्व मन उपवन सजीले पिय भजे मीरा
#प्रियंका_सिंह
17/7/17
#मापनी
1222. 1222. 1222. 1222
तनिक धीरज धरो बातें हमारी ये सुनो राधा
कहाँ कान्हा बजाए निज मधुर मुरली सुनो राधा
सुनो नटखट बड़ी राधा बनो सजनी कहे कान्हा
नहीं भायी कभी मुझको कहूँ कोई कहे कान्हा
बड़े चंचल हमारे हिय बसेरे प्रभु जपे गोपी
दिखाओ तुम कभी लीला हमें अपनी जपे गोपी
धरे गिरि वह मनोहारी रसीले पिय भजे मीरा
सुगंधित तन स्व मन उपवन सजीले पिय भजे मीरा
#प्रियंका_सिंह
17/7/17
Comments
Post a Comment