दोहा(सावन)

#दिनांक- 29/7/17

#दोहा

#सावन

सावन रंग हरा हरा  , मन आनंद समाय
शिव की पूजा अर्चना, जीवन शुभ सोहाय

भाय सावन शिव को जो,गूंजे जय जयकार
आप प्रभु तो भोले है महिमा अपरंपार

सावन में झूले पड़े , हिय पाखी बन जाय
बरसे बदरा जो घनी , मन उमंग भर जाय

हाथ मेंहदी से भरी, कुमकुम लाल सुहाय
पिया दरस जो ना मिले, सावन तनिक न भाय

#स्वरचित
#प्रियंका_सिंह

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे