ग़ज़ल (सैन्य जीवन)

दिनांक 27/7/17

#सैन्य_जीवन
#ग़ज़ल
#काफ़िया - आते
#रदीफ़ - रह गया

फाइलातुन  फाइलातुन  फाइलातुन फाइलुन
2122.          2122.    2122.      212

प्यार के अब इस वतन में मैं जां लुटाते रह गया
इश्क़ के ऐसे चमन में मन मिलाते रह गया

पास है जो याद तेरी जान मेरी आज सुन
हमनवां हाँ मैं दिलों में गुल खिलाते रह गया

गर्दिशों में ढल रहे यूँ जानिए ज़ज्बात हैं
अब सनम क्या क्या कहूँ सबकुछ भुलाते रह गया

ज़िंदगी ये इस वतन पर मैं लुटाने को चलूँ
नाम तेरे हर वफ़ा खुद की जताते रह गया

कर चला अब जान मैं कुर्बान भारत को सुनो
माफ़ कर मैं इस जनम वादें निभाते रह गया

#स्वरचित
#प्रियंका_सिंह

Comments

Popular posts from this blog

दोहा(गणेश वंदना)

#मोबाइल

#और_कितनी_शिकायतें_हैं_तुम्हे_मुझसे